मुंबई: आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी का जश्न उदयपुर में पूरे धूमधाम के साथ शुरू हो गया है. हाल ही में मुंबई में एक अनोखी शादी के बाद इरा खान और उनके लंबे समय के नुपूर शिखरे उदयपुर में शादी के बंधन में बंध जा रहे हैं. शादी की शुरुआत मेहंदी सेरेमनी से हो चुकी है और इस कार्यक्रम की पहली तस्वीर अब सामने आ गई है.
इरा खान की एक करीबी ने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर साझा की है. तस्वीर में इरा खान को मेहंदी लगवाते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ नुपूर शिखरे भी नजर आ रहे हैं. इरा ने अपनी मेहंदी के लिए व्हाइट लहंगा को चुना है. उन्होंने अपने बालों को बांध रखा है. एक प्यारे नेकपीस सेट, काला चश्मना और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को पूरा किया है.