दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : अरबाज खान ने घर में काटा 56वें बर्थडे का केक, सलमान खान समेत खान फैमिली ने ऐसे किया CHILL - Arbaaz Khan birthday

एक्टर अरबाज खान ने अपने 56वें बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि अरबाज खान अपने भाई-बहनों संग अपना बर्थडे केक काट रहे हैं. वहीं, सलमान खान भी इस वीडियो में हैं.

Arbaaz Khan
अरबाज खान

By

Published : Aug 5, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Aug 5, 2023, 11:15 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर प्रोड्यूसर अरबाज खान ने बीती रात 4 अगस्त को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर अरबाज खान का पूरा परिवार उनके साथ था. यहां उनके सुपरस्टार भाई सलमान खान और छोटे भाई सोहेल खान भी नजर आए. साथ ही एक्टर की दोनों बहनें अर्पिता और अलविरा भी सेलिब्रेशन में शामिल हुईं. अरबाज खान ने घर में अपने 56वें बर्थडे का केक अपने भाई और बहनों संग काटा. अरबाज खान ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे से एक शानदार और यादगार वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में अरबाज खान अपने दोनों भाई और दोनों बहनों संग हैप्पी बर्थडे टू यू बोलते दिख रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान और सोहेल खान को भी बहुत खुश देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अरबाज खान समेत सभी को हैप्पी बर्थडे बोल रहे हैं. वहीं, तीनों भाई और बहनों का प्यार इस वीडियो में नजर आ रहा है.

सलमान खान भी अपने छोटे भाई के बर्थडे पर बेहद खुश नजर आए. अरबाज खान के बर्थडे में सिर्फ उनकी फैमिली को ही देखा गया, जिसमें एक्टर अतुल अग्निहोत्री अपनी पत्नी अलविरा संग ब्रदर इन लॉ अरबाज खान के बर्थडे पर पहुंचे थे. वहीं, अरबाज खान के इकलौते बेटे अरहान खान और बहन अर्पिता खान को भी देखा गया था. सोहेल खान अपने बच्चों संग देखे गए. सोहेल अपने पत्नी सीमा सजहेद से अलग हो गई हैं.

बता दें, अरबाज खान एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. अरबाज खान को पिछली बार साउथ डेब्यू फिल्म बिग ब्रदर (2020) में देखा गया था. साल 2022 में वेब-सीरीज तनाव में उन्हें देखा गय था.

ये भी पढे़ं : WATCH : छोटे भाई अरबाज खान के बर्थडे बैश पर सलमान खान ने लिया 'बार्बेनहाइमर' लुक, यूजर्स बोले- फिल्मों का प्रमोशन कर रहे हो
Last Updated : Aug 5, 2023, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details