WATCH : 'पठान' के बाद अब 'जवान' के लिए शाहरुख खान ने वैष्णो देवी मंदिर में टेका माथा, वीडियो वायरल - Shah Rukh Khan Vaishno Devi
WATCH : शाहरुख खान जिस तरह फिल्म 'पठान' के लिए वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे थे. ठीक उसी तरह शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान के लिए आशीर्वाद लेने एक बार फिर वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे हैं.
हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान इन दिनों अपनी मच अवेटेड अपमकिंग फिल्म 'जवान' से चर्चा में हैं. यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. अब शाहरुख खान को 'पठान' के बाद अपनी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं और वह लगातार इस फिल्म के लिए दुआं कर रहे हैं. ऐसे में शाहरुख खान जिस तरह फिल्म 'पठान' के लिए दुआ मांगने के लिए वैष्णो देवी मंदिर गए थे.
एक बार फिर शाहरुख खान को बीती 29 अगस्त की रात को वैष्णो देवी मंदिर में स्पॉट किया गया है. शाहरुख खान यहां अपनी फिल्म 'जवान' के लिए मन्नत मांगने पहुंचे हैं. यहां से शाहरुख खान का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान को एक बार फिर अपने चेहरे को ढकते हुए देखा जा रहा है.
कहा जा रहा है कि शाहरुख खान मंगलवार की शाम ताराकोट रूट से कैंप कटरा पहुंचे. यह रात 12 बजे के आस-पास की बात है. वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान को जैकेट से खुद को कवर करते देखा जा रहा है और सिक्योरिटी गार्ड घिरे शाहरुख खान मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं.
बता दें, इससे पहले शाहरुख खान अपनी फिल्म 'पठान' के लिए दुआ कर दिसंबर 2022 में गए थे, जहां से शाहरुख खान का वीडियो वायरल हुआ था. फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.
वहीं, शाहरुख खान चेन्नई में जवान के प्री-रिलीज इवेंट के लिए निकल चुके हैं और आज दोपहर 3 बजे से यह इवेंट शुरू होगा और शाम 7 बजे तक चलेगा. बता दें, शाहरुख खान की यह फिल्म आगामी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.