दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: टाइम्स स्क्वायर पर 'द वैक्सीन वॉर' का 'Grand Campaign', क्लासिकल परफॉर्मेंस ने जीता देखने वालों का दिल - द वैक्सीन वॉर टाइम्स स्क्वायर

The Vaccine War Grand Campaign Finale: विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' ने टाइम्स स्क्वायर पर फ्लैश मॉब के साथ ग्रैंड कैम्पियन फिनाले का समापन किया गया. विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर ग्रैंड कैम्पियन फिनाले का वीडियो भी सझा किया है. देखें वीडियो..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 4:22 PM IST

मुंबई: विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की आगामी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बीच 4 सितंबर को फिल्म का ग्रैंड कैम्पियन फिनाले आइकोनिक टाइम्स स्क्वायर में हुआ. इस कार्यक्रम में मंत्रमुग्ध कर देने वाली फ्लैश मॉब परफॉर्मेंस के साथ एक ग्रुप डांस भी पेश किया गया. इस परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद अनगिनत दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी. इस शानदार परफॉर्मेंस को विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

विवेक अग्निहोत्री मंगलवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टाइम्स स्क्वायर में हुए परफॉर्मेंस का वीडियो साझा किया है. इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, आज इतिहास रचा गया. जी20 इंडिया की पूर्व संध्या पर. किसने सोचा होगा कि एक दिन 'द वैक्सीन वॉर' से ब्रह्मांड कैसे बना, इस विज्ञान पर ऋग्वेद से नासदीय सूक्त का प्रदर्शन न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में कथक शैली में किया जाएगा.'

फिल्म मेकर ने आगे लिखा है, 'जो संतान है उसे कोई कभी नष्ट नहीं कर सकता. इस प्रश्न के लिए, यह प्रसिद्ध कथक वादक और प्रसिद्ध अभिनेता अर्चना जोगलेकर की रचित है. न्यू जर्सी में स्थित उनकी आइवी लीग कथक नृत्य अकादमी अर्चना आर्ट्स के छात्रों ने प्रस्तुत किया गया था. उन्होंने इस प्रदर्शन के लिए एक पैसा भी नहीं लिया और इसे अपने धर्म के रूप में निभाया. द वैक्सीन वॉर वास्तव में लोगों की फिल्म है.' वीडियो में छात्राओं के परफॉर्मेंस खत्म होते ही वहां खड़ी भीड़ ने जोरदार ताली बजाई. तालियों के गड़गड़ाहट ने यह साबित कर दिया है कि विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की आगामी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' दुनियाभर में तहलका मचाने के लिए तैयार है.

विवेक अग्निहोत्री ने 15 अगस्त को फिल्म का टीजर जारी करते हुए रिलीज डेट का एलान किया और बताया कि फिल्म पूरी दुनियाभर में 28 सितंबर को रिलीज होगी. विवेक की निर्देशित फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी मुख्य किरदारों में होंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 5, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details