हैदराबाद: साल 2022 की बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने शुक्रवार (23 दिसंबर) की सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सुबह की सैर (मॉर्निंग वॉक) का है, जिसमें वह भारत सरकार से मिली Y कैटेगरी सुरक्षा के घेरे में सैर करते दिख रहे हैं. विवादित फिल्म के डायरेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चारो ओर फैल गया है. अब इस वीडियो पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. साथ ही डायरेक्टर ने भी इस वीडियो को शेयर कर व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर कई बातें लिखी हैं.
डायरेक्टर बोले- कीमत चुकानी पड़ती है
इस वीडियो को विवेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर फिल्म निर्देशक ने लिखा है, 'कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार को दिखाने की कीमत चुकानी पड़ती है, एक हिंदू बहुसंख्यक देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, हाहाहा...'अपने देश में कैद' और 'फतवा'. इस वीडियो में विवेक ब्लैक रंग के ट्रैक सूट में दिख रहे हैं और उनके चारो ओर Y कैटेगरी सुरक्षा के सिक्योरिटी पर्सनल चल रहे हैं.
अब यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
विवेक ने जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स उन्हें इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं और ऐसे भी हैं जो फिल्म निर्देशक के पक्ष में बोल रहे हैं. एक यूजर ने विवेक के इस वीडियो पर तंज कसते हुए लिखा है, ओह..मेरा टैक्स का पैसा'. एक अन्य यूजर ने भी विरोधी स्वर में लिखा है, करदाताओं के पैसों की बर्बादी'. वहीं, एक और यूजर लिखता है, हमारे टैक्स के पैसे से सिक्योरिटी ले रहे हो, अपनी फिल्म टैक्स फ्री करके'. वहीं, कुछ यूजर्स ने डायरेक्टर की जान को खतरा बताते हुए उनका सपोर्ट किया है.
क्यों मिली डायरेक्टर को Y कैटेगरी सुरक्षा?
बता दें, इस साल मार्च में विवेक की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में साल 1990 में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी, लेकिन देश और दुनिया में कई जगहों पर इस फिल्म को महज एक प्रोपेगैंडा बताया गया था. इस फिल्म का देश में खूब विरोध हुआ था.
भारतीय राजनीति में भी नेताओं ने इस फिल्म को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधा था. देश का माहौल बिगड़ता देख फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर को भी सरकार से हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी दी गई है.