दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Virushka: सेंचुरी जड़ने के बाद विराट ने पत्नी अनुष्का को किया Video Call, यूजर्स बोले- IPL का Best Moment - Virat Kohli century ipl 2023

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी पत्नी अनुष्का से वीडियो कॉल पर बात करते हुए देखा गया. कपल का यह प्यारा पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 7:02 AM IST

मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के दमदार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाने के बाद अपनी पत्नी-बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए. वीडियो कॉल पर बात करते विराट और अनुष्का के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने लगीं.

अनुष्का ने भी अपने पति की शानदार पारी की तारीफ की. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोलाज तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में बम इमोटिकॉन के साथ लिखा, 'वह एक बम है. क्या पारी है'.

अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

एक ट्विटर यूजर ने विराट और अनुष्का के वीडियो कॉल की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा है, 'मैच के बाद अनुष्का शर्मा के साथ वीडियो कॉल पर विराट कोहली. सबसे खूबसूरत पल.'

मैच के बारे में बात करें तो विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की 172 की लुभावनी साझेदारी ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. साथ ही कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में शतक के चार साल के लंबे इंतजार को खत्म किया. मालूम हो कि आईपीएल 2023 में कोहली का यह पहला शतक था. उन्होंने लीग इतिहास में सर्वाधिक शतकों के स्कोर के लिए टीम के पूर्व साथी क्रिस गेल (6) की बराबरी की. स्टार बल्लेबाज ने अप्रैल 2019 के बाद से अपना पहला आईपीएल शतक लगाया है.

अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट
'परी' स्टार अपने भाई करनेश शर्मा के प्रोडक्शन 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी. अभिनेत्री बायोपिक में पूर्व भारतीय गेंदबाज जुलन गोस्वामी की भूमिका निभाएंगी. अपनी बेटी की जन्म के बाद एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं.

यह भी पढ़ें:Mother's Day 2023: मदर्स डे पर विराट कोहली ने शेयर की अनुष्का-वामिका की अनदेखी तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details