दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विद्या बालन-इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'दो और दो प्यार' का एलान, फर्स्ट लुक भी आउट, जानें कब होगी रिलज - Do Aur Do Pyaar First Look

Do Aur Do Pyaar First Look : विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज की नई फिल्म दो और दो प्यार का एलान हो गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया गया है. जानिए फिल्म के बारे में

Vidya Balan, Pratik Gandhi
विद्या बालन-इलियाना डिक्रूज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 11:34 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड से आज 17 जनवरी को एक फिल्म का एलान हुआ है. इस फिल्म का नाम है दो और दो प्यार. इस फिल्म दो और दो प्यार में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंधिल रामामूर्ति मुख्य किरदारों मे नजर आएंगे. विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज बीते दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर फैंस संग एक पोस्ट भी शेयर कर चुकी हैं. अब इन दोनों हसीनाओं के इस पोस्ट से पर्दा हट गया है. फिल्म दो और दो प्यार के एलान के साथ एक पोस्टर भी जारी हुआ है, जिसमें यह सभी किरदार नजर आ रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म

विद्या बालन की जोड़ी सेंधिल के साथ तो वहीं, इलियाना एक्टर प्रतीक गांधी संग इश्क फरमाती नजर आएंगी. इस फिल्म के निर्माता अपलोज एंटरटेनमेंट औरर एलिप्सिस एंटरटेनमेंट हैं. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है. फिल्म दो और दो प्यार के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा. फिल्म आगामी 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म दो और दो प्यार को फिल्ममेकर श्रृषा गुहा ठाकुरता ने डायरेक्ट किया है. यह इनकी डेब्यू फिल्म है. बता दें, साल 2017 में आई विदेशी फिल्म द लवर्स की कहानी पर फिल्म बेस्ड है, जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बात करती है.

फिल्म दो और दो प्यार से सामने आए फर्स्ट लुक की बात करें तो सेंधिल को ग्रे शर्ट और विद्या बालन को मस्टर्ड कलर शर्टी में देखा जा रहा है. वहीं, प्रतीक गांधी ने ब्लू कोट के अंदर ग्रे पोलो टी-शर्ट पहनी हुई है और खूबसूरत एक्ट्रेस इलियाना को स्काई टॉप में देखा जा रहा है. बता दें, इलियाना हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं.

ये भी पढे़ं : IFFI में विद्या बालन ने किया खुलासा, 'द डर्टी पिक्चर' के लिए एक्ट्रेस को मिली थी ये वॉर्निंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details