WATCH : पत्नी शौरा खान संग कार में छिपते दिखे अरबाज खान, यूजर्स बोले- अरे उन्हें अकेला छोड़ दो - Shaura khan
Arbaaz Khan and Shaura khan : अरबाज खान शादी के बाद पहली बार पत्नी शौरा खान संग सिटी में स्पॉट हुए हैं. जैसे ही पैप्स के कैमरों की नजर कपल पर गई तो वो छिपने लगा. अब वायरल वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं.
मुंबई :एक्टर, प्रोड्यूसर और टॉक शो होस्ट अरबाज खान ने बीती 24 दिसंबर की रात अपनी नई गर्लफ्रेंड शौरा खान संग निकाह रचाया. अरबाज खान और शौरा खान की शादी में पूरा खान परिवार और खास रिश्तेदार एक ही छत के नीचे स्पॉट हुए. इस शादी में अरबाज खान के बेटे अरहान खान भी पहुंचे थे. वहीं, शादी के बाद जब अरबाज खान और शौरा खान सिटी में कार में स्पॉट किए गये तो पैप्स उन्हें कैप्चर करने की भरसक कोशिश की. अरबाज खान को वायरल वीडियो में अपनी कार के स्टेयरिंग में छिपते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर अरबाज खान का यह फनी वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स पैप्स को घेर रहे हैं.
कार में छिपते दिखे अरबाज
शादी करने के बाद अरबाज खान को उनकी दूसरी पत्नी शौरा खान संग पहली बार स्पॉट किया गया है. यहां, शौरा खान को ब्लू रंग के स्पोर्टी लुक में देखा जा रहा है. वहीं, अरबाज खान ने ऑलिव कलर शर्ट पहनी हुई है. वहीं, पैप्स के कैमरों की नजर पड़ते ही अरबाज खान ने खुद को अपनी कार के स्टेयरिंग में सिर छिपा लिया और स्माइल भी करते रहे. वहीं. अरबाज खान की बगल सीट में बैठी उनकी पत्नी शौरा खान यह सब देख मुस्कुरा रही हैं.
यूजर्स ने किए कमेंट्स
अरबाज खान और शौरा की शादी के बाद पहली अपीरिएंस के इस वीडियो पर यूजर्स भी हरकत में आ गये हैं. इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, अरे भाई उन्हें अकेला छोड़ दो. एक और यूजर लिखता है, पैप्स वालों को और कोई काम नहीं है.