Vicky Kaushal: 'जरा हटके जरा बचके' के रिलीज Day पर बोले विक्की कौशल- गुदगुदी हो रही है - विक्की कौशल नई फिल्म
'जरा हटके जरा बचके' के रिलीज डे पर विक्की कौशल ने शूटिंग के पहले दिन की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह अपनी को-स्टार सारा अली खान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
Etv Bharat
By
Published : Jun 2, 2023, 4:18 PM IST
मुंबई: 'उरी' एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान के लिए का आज का दिन बेहद खास है, आज (शुक्रवार को) उनकी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस मौके पर विक्की ने इंस्टाग्राम पर अपनी को-स्टार सारा अली खान के साथ शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर साझा की.
विक्की कौशल ने लाल दिल और पॉप कॉर्न इमोजी संग तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा है, 'शूट का पहला दिन और रिलीज का पहला दिन. सेम टू सेम गुदगुदी हो रही है. कप्पू और सौम्या आज से हुए आपके. प्यार दीजिएगा. सहपरिवार. 'जरा हटके जरा बचके' अब सिनेमा में.' तस्वीर में विक्की हाफ जैकेट के साथ टी-शर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. वहीं, सारा अली खान को स्काई ब्लू कलर के प्रिंटेड साड़ी में दिखा जा सकता है.
विक्की के पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स आए हैं. एक फैन ने लिखा है, 'विक्की भाई कामयाबी आपके कदम चूमेगी. पूरी इंडिया की दुआ है आपकी फिल्म के साथ.' वहीं, दूसरे फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'आपको कामयाबी मिले. मूवी कमाल लग रही है.' लक्ष्मण उटेकर की निर्देशित फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में विक्की और सारा का पहला ऑन-स्क्रीन कोलेबोरेशन है. फिल्म का सेट इंदौर में तैयार किया गया था. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी एक मीडिल क्लास कपल के इर्द-गिर्द घूमती है.
इससे पहले विक्की ने फिल्म के बारे में जिक्र करते हुए कहा, 'लक्ष्मण सर और मैडॉक के साथ काम करना एक अच्छा एक्सपीरियंस रहा. मेरे लिए फिल्म की शूटिंग का समय बहुत अच्छा रहा, खासकर सारा के साथ. उम्मीद है कि दर्शकों ने फिल्म का उतना ही एंजॉय किया होगा जितना हमने इसे बनाने में किया है.'