दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रजनीकांत ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, 'थलाइवर 170' के टाइटल का एलान, रिलीज हुआ टीजर - थलाइवर 170 टाइटल

Title of Thalaivar 170 : मौजूदा साल में 'जेलर' से धमाका करने के बाद अब जन्मदिन पर रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवर 170 के टाइटल का एलान कर धांसू टीजर जारी किया है.

Title of Thalaivar 170
रजनीकांत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 5:57 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत और उनके फैंस के लिए आज 12 दिसंबर का दिन बेहद खास है. आज रजनीकांत अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक स्टार उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर उनके दामाद रह चुके एक्टर धनुष, साउथ सुपरस्टार कमल हासन, जूनियर एनटीआर और अनिल कपूर समेत कई स्टार्स ने बर्थडे विश किया है. अब इस अपने 73वें जन्मदिन पर रजनीकांत ने भी फैंस को खाली हाथ नहीं जाने दिया है. लाइका प्रोडक्शन्स बैनर तले बन रही रजनीकांत स्टारर फिल्म 'थलाइवर 170' के टाइटल का आज एलान हो गया है. इतना ही नहीं इस खास मौके पर इस फिल्म का टीजर भी जारी हुआ है.

लाइका प्रोडक्शंस प्रोडक्शन ने आज, 12 दिसंबर को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर 'थलाइवर 170' के टाइटल का एलान किया है. फिल्म का टीजर जारी कर मेकर्स ने टाइलट का खुलासा करते हुए लिखा है, 'इंतजार खत्म हुआ. थलाइवर170 का टाइटल- वेट्टैयान.'

क्या है टीजर में?
फिल्म के टीजर की बात करें तो टीजर की शुरुआत एक कैबिन में टेबल पर पैर रखकर बैठे रजनीकांत से होती है. इसके बाद दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ सुपरस्टार की एंट्री की झलक दिखाई गई है. इस दौरान वे सनग्लासेस के साथ अपना सिग्नेचर स्टाइल करते हुए तेलुगु में डायलॉग बोलते भी दिखें. टीजर में मेकर्स ने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए 'हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार' की झलक दिखाई है.

कास्ट
'थलाइवर' की आने वाली फिल्म की झलक देख फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है. फिल्म में के साथ बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. इनके अलावा फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, किशोर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, जीएम सुंदर, रोहिणी समेत अन्य कलाकार भी हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 12, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details