मुंबई:अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड में बदलते ट्रेंड पर चिंता जताई है. उन्होंने प्रोपेंगेंडा फैलाने वाली फिल्मों की पॉपुलैरिटी को लेकर आलोचना की है. नसीरुद्दीन ने हाल ही में रिलीज हुई 'गदर 2' को मिली भारी सफलता को डिस्टर्बिंग बताया. उन्होंने 'द केरल स्टोरी' और 'द काश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों की बढ़ती पॉपुलैरिटी को डिस्टर्बिंग बताया.
प्रोपेगेंडा फैलाने वाली फिल्मों का ट्रेंड खतरनाक
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जब नसीरुद्दीन शाह से बॉलीवुड में फिल्मों के बदलते ट्रेंड के बारे में पूछा गया, प्रोपेगेंडा फैलानी वाली फिल्मों का बनना सोसाइटी के लिए खतरनाक है, अब ऐसी फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ रही हैं जो कि सही नहीं है. लोगों को यह एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं वह बहुत हानिकारक है. 'द केरल स्टोरी' और 'गदर 2' जैसी फिल्में मैंने नहीं देखी लेकिन मुझे पता है कि वे किस बारे में हैं'.