हैदराबाद : बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन कुछ ना कुछ कारनामा कर रही हैं. पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत पंगा लिया. फिर हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह संग इंस्टा रील शेयर की और अब कुछ दिनों से उर्वशी दर्द भरी शायरी सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ शेयर कर रही हैं. इस बीच उन्होंने फ्लाइट में दीपिका पादुकोण को किस करके जबरदस्त सुर्खियां बटोर ली हैं.
दीपिका को दिया दमदार किस
दरअसल, हाल ही में उर्वशी और दीपिका एक ही फ्लाइट में स्पॉट हुए, जहां उर्वशी ने दीपिका को गाल पर जोरदार किस किया. उर्वशी के किस करने की एक तस्वीर दीपिका के फैन पेज ने अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर की थी है.
बता दें, दोनों की मुलाकात दीपिका की हाल ही में दुबई से मुंबई की फ्लाइट के दौरान हुई. दीपिका अपनी सीट पर तकिये को गोद में लेकर बैठी थीं, जबकि उर्वशी उनके बगल में खड़ी थीं. दीपिका गुरुवार को मुंबई लौटीं और उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.