दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tunisha Sharma Death Case: पुलिस ने जब्त किया शीजान की 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' का मोबाइल फोन

पुलिस ने तुनिषा शर्मा मौत मामले के लेकर आरोपी शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. पुलिस ने शीजान के साथ उसकी गर्लफ्रेंड की चैट को भी रिकवर कर लिया है.

Tunisha Sharma
तुनिषा शर्मा

By

Published : Jan 6, 2023, 6:38 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र की वालिव पुलिस ने तुनिषा शर्मा मौत मामले में जेल में बंद आरोपी शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस बाबत कहा है कि टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान की गर्लफ्रेंड ने अभिनेता के साथ अपनी बातचीत भी डिलीट कर दी है. हालांकि पुलिस ने चैट को रिकवर कर लिया है.

पुलिस ने आगे बताया कि उन्होंने हटाए गए चैट को फिर से पाने के लिए शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का बयान दर्ज करने के बाद उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. इसके साथ ही दोनों का चैट भी फिर से रिकवर हो गया है. गौरतलब है कि शीजान ने भी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ अपनी चैट डिलीट कर दी थी, जिसे पुलिस रिकवर कर चुकी है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि बरामद कुछ चैट के मुताबिक आरोपी कई अन्य लड़कियों से भी बात करता था. आरोपी के मोबाइल पर कई अहम चैट मिले हैं, जिनसे पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी ने ब्रेकअप के बाद तुनिषा से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. तुनिषा उसे बार-बार मैसेज करती थी, लेकिन शीजान उसका जवाब न देकर उसे इग्नोर करता था.

तुनिषा शर्मा का शव 24 दिसंबर को टीवी शो अलीबाबा के सेट पर लटका हुआ पाया गया था, शीजान को 25 दिसंबर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कस्टडी में शीजान की जांच चल रही है. इसके साथ ही पुलिस मामले में अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. वसई अदालत ने रविवार (31 दिसंबर) को आरोपी शीजान खान की पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने भी शीजान पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं, शीजान खान की फैमिली ने सभी आरोपों को इंकार किया है.

यह भी पढ़ें:सफेद बाल संग शॉर्ट ड्रेस में दिशा पाटनी का अतरंगी अंदाज देख भड़के यूजर, बोले- इनको दादी की तरह...

ABOUT THE AUTHOR

...view details