मुंबई:टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार आरोपी शीजान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए एक याचिका भी दायर की है. इसकी सुनवाई 30 जनवरी को होगी. बता दें कि इससे पहले वसई कोर्ट के 13 जनवरी के आदेश का ब्योरा गुरुवार को पेश किया गया था, जिसमें शीजान खान की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया था.
बता दें कि तुनिषा को कथित तौर पर सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान (27) को पालघर जिले की वालिव पुलिस ने 26 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है. टीवी शो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' में अभिनय कर रहीं 21 वर्षीय शर्मा 25 दिसंबर को वसई के पास शो के सेट पर वॉशरूम में फांसी के फंदे से लटकी मिली थीं.