दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'भूल भुलैया-2' ने टॉम क्रूज की फिल्म को भी चटाई धूल, 100 करोड़ से एक कदम दूर - भूल भुलैया 2 कलेक्शन

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल-भुलैया-2' बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म को धूल चटा दी है. कार्तिक की फिल्म कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म 100 करोड़ रुपये से बस एक कदम दूर है.

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

By

Published : May 28, 2022, 5:32 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल-भुलैया-2' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने जा रही है. फिल्म आठ दिन में 98 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और 100 करोड़ के क्लब से बस एक कदम दूर है. फैंस को कार्तिक का कॉमिक जेनर बहुत पसंद आ रहा है. फिल्म 20 मई को रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है. इधर, इस हफ्ते (27 मई) को रिलीज हुई हॉलीवुड सुपरस्टार टॉप क्रूज की फिल्म 'टॉप गन- मेवरिक' भी 'भूल भुलैया-2' के आगे बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई है.

टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' को इंडिया में पहले ही कम स्क्रीन मिली थी. ऐसे में भारत में फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन मात्र 2 करोड़ रुपये का रहा है. वहीं, इस दिन (27 मई) 'भूल भुलैया-2' ने 7.27 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन 'भूल भुलैया-2' का कलेक्शन 98.57 करोड़ रुपये हो गया है.

इधर, 27 मई को ही बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत धीमी रही. फिल्म 'अनेक' पहले दिन 'भूल भुलैया-2' क सामने बॉक्स ऑफिस पर बस 2.11 करोड़ रुपये ही जुटा सकी. वहीं, कार्तिक की फिल्म 'भूल-भुलैया-2' 100 करोड़ के करीब है.

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म 'भूल भुलैया-2' नौवें दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी, जो कार्तिक के फिल्म करियर में बड़ा रिकॉर्ड होगा. बता दें, 'भूल भुलैया-2' कार्तिक की पहली फिल्म होगी जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.

वहीं, 'भूल भुलैया-2' की स्टारकास्ट और निर्माता फिल्म के सफल होने पर एक बार फिर जश्न की तैयारियों में जुटे हैं.

ये भी पढे़ं : 'सोरारई पोटरू' के हिंदी रीमेक से सामने आया अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details