नई दिल्ली :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की एक्शन पैक्ड फिल्म 'पठान' को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं और दुनियाभर में इसका डंका अभी तक बज रहा है. फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. देशभर में भारी विरोध झेलकर भी 'पठान' विराधियों को कुचलते हुए दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई और इतिहास रच गई. फिल्म को लेकर देशभर में जो विरोध हुआ था वो सब धरा का धरा रह गया. अब भारतीय संसद में भी 'पठान' की तारीफ के कसीदे पढ़ गए.
पार्लियामेंट में बजा 'पठान' का डंका
जी हां, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भरे सदन में फिल्म 'पठान' की तारीफ में चीख-चीखकर कहा शाबाश शाहरुख और शाबाश सिद्धार्थ. डेरेक ने अपनी स्पीच को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'शाहरुख खान की फिल्म पठान एक शानदार संदेश देती है, शाबाश भारत के ग्लोबल एंबेसडर, शाबाश जिन्होंने पठान बनाई, जो हम नहीं कर पाए वो शाहरुख खान, डिपंल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने कर दिखाया, जो राजनीति नहीं कर पाई वो आपने कर दिखाया'.