मुंबईःबॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस और टाइगर श्रॉफ की खास दोस्त दिशा पाटनी का आज (13 जून) 30वां बर्थ है. दिशा और टाइगर श्रॉफ अपने रिलेशनशिप को भले ही ऑफिशियल नहीं किए हैं. इसके बावजूद दोनों आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में टाइगर ने आज इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर दिशा को बर्थडे की शुभकामनाएं दी है.
बता दें कि इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर वीडियो में दिशा और टाइगर दोनों ही फ्लिप करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर टाइगर ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. एक्टर ने कहा- हैप्पी बर्थडे एक्शन हीरो, आशा करता हूं तुम इस साल खूब ऊंचा उड़ोगी, आज टेस्टी खाना खाओ और किल इट. इसके साथ ही टाइगर ने हार्ट और फायर इमोजी भी डाला है.