दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Thumkeshwari Song OUT: 'भेड़िया' का पहला गाना 'ठुमकेश्वरी' रिलीज, कृति-वरुण ने मटकाई कमर - ठुमकेश्वरी गाना रिलीज

Thumkeshwari Song OUT: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' का पहला गाना 'ठुमकेश्वरी' रिलीज हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 28, 2022, 12:49 PM IST

हैदराबाद : वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' का खौफनाक ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज हुआ था. दर्शकों के फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया था और साथ ही फिल्म की लीड स्टारकास्ट वरुण धवन और कृति सेनन ने अपने काम से दर्शकों को इंप्रेस किया था. दरअसल, ट्रेलर काफी दमदार और रोंगटे खड़े करने वाला था. अब फिल्म का पहला गाना 'ठुमकेश्वरी' 28 अक्टूबर को रिलीज हो गया है. कृति और वरुण पहली बार इस फिल्म के जरिए अलग जॉनर की फिल्म में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. फिल्म 25 नवबंर को रिलीज हो जा रही है.

सॉन्ग 'ठुमकेश्वरी' को सचिन-जिगर, रश्मीत कौर और एश किंग ने गाया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. वहीं, गाने में सचिन-जिगर का म्यूजिक है. गाने के अंत में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की भी शानदार एंट्री होती है.

कैसा था फिल्म का ट्रेलर?

ट्रेलर में वरुण धवन के खौफनाक अंदाज और कृति सेनन के डॉक्टर अनिका के लुक का इंप्रेस कर रहा है. 2.55 मिनट के ट्रेलर में वरुण धवन ने अपने भेड़िए अंदाज से दिल जीत लिया है. दरअसल, ट्रेलर में दिखाया गया है कि वरुण धवन को एक भेड़िए ने काट लिया है, जिसका असर उनके शरीर में होने लगा है. वह आधी रात को भेड़िये के भेष में बदल जाते हैं और जंगल में कांड करते फिरते हैं. वहीं, कृति सेन भेड़िए रूपी वरुण धवन का इलाज करने के लिए फिल्म डॉक्टर कनिका के किरदार में हैं. ट्रेलर में वरुण धवन का भेड़िया किरदार एक तरफ रोंगटे खड़े करता है तो दूसरी तरफ उसका इमोशनल टच अपनी आकर्षित करता है.

बता दें, अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अलग ही अंदाज में बनाया गया है. फिल्म से वरुण धवन और कृति सेनन का लुक भी पहले ही रिवील किया जा चुका है. वरुण और कृति दोनों ही अपने रोल में फिट नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि फिल्म भेड़िया की शूटिंग बीते साल शुरू हुई थी. फिल्म स्त्री और रूही के मेकर्स दिनेश विजान इस बार भेड़िया को अलग हॉरर जॉनर में लेकर आए हैं. इस बार दर्शकों को अलग हॉरर फिल्म का अलग एक्सपीरियंस मिलने वाला है.

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह भेड़िया के अलावा फिल्म बवाल से भी चर्चा में हैं. फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर पहली बार नजर आने वाली हैं. इससे पहले वरुण फिल्ममेकर करण जौहर की फैमिली ड्रामा फिल्म जुग-जुग जियो में नजर आए थे.

वहीं, कृति सेनन को पिछली बार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे में देखा गया था. फिल्म भेड़िया के अलावा कृत फिल्म आदिपुरुष में अपने सीता के किरदार के लिए भी चर्चा में हैं.

ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' की रिलीज डेट का एलान, पहला पोस्टर भी आउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details