हैदराबाद:इस समय 'साउथ वर्सेज बॉलीवुड' मामला शांत होता नजर आ रहा है. कोई पैमाना तय नहीं है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री बेहतर है या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री...वास्तव में दोनों ही भारतीय जगत ने सिनेमाई कमाल रह रहकर दिखाई है. ऐसे में कुछ एक्ट्रेसेट ऐसी भी हैं, जिन्होंने साउथ की फिल्मों से डेब्यू तो किया मगर दोबारा वहां नजर नहीं आई. यह जानकारी अभी तक की रिकॉर्ड में है. यहां देखिए...
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक में अपना कमाल दिखाे वालीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की पहली साउथ फिल्म थमिज़ान थी, जिसका निर्देशन नवोदित मजीठ ने किया था. थमिज़ान तमिल फिल्म है, जिसमें उन्होंने कभी काम किया था, क्योंकि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्हें यह भूमिका मिली थी. वह पहली बार फिल्म में अभिनेता इलियाथलपति विजय के साथ अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया. फिल्म में 12 अप्रैल, 2002 को चिह्नित किया गया था. फिल्म में रेवती, नासर, आशीष विद्यार्थी और विवेक ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
आलिया भट्ट
एसएस राजामौली निर्देशित आरआरआर में आलिया भट्ट ने फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम किया था. आलिया ने राम चरण के साथ सीता की भूमिका निभाई थी.