मुंबई:रजनीकांत ने 'थलाइवर 170' सेट से अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर की. वहीं 'जेलर' एक्टर को जवाब देते हुए बिग बी ने उन्हें 'हेड, चीफ और लीडर' कहा. रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद फिर से किसी फिल्म में एकसाथ नजर आएंगे. वे 'थलाइवर 170' में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. हाल ही में दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दूसरे के साथ तस्वीर शेयर की है.
अमिताभ ने मांगी इस बात के लिए माफी
दरअसल अमिताभ ने अपनी ट्विटर पोस्ट पर ट्विटर संख्या गलत लिख दी. रजनीकांत के साथ तस्वीर डालते हुए उन्होंने लिखा- T 4709 लिख दिया. बाद में करेक्शन करते हुए उन्होंने माफी मांगी और उसे सही करते हुए T 4809 लिखा. इसके बाद उन्होंने एक फनी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मैग्निफाइंग ग्लास के साथ लिखेंगे तो ऐसा ही होगा ना'.
33 साल बाद दोनों आए साथ
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. निर्देशक टीजे गनानवेल की 'थलाइवर 170' के लिए दिग्गजों ने हाथ मिलाया है और अपने-अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं. 25 अक्टूबर को, रजनीकांत ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पेज पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने अपने कैप्शन में बिग बी को 'अपना गुरु' बताया. वहीं रजनीकांत को जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ में कुछ शब्द कहे. 33 साल बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 'थलाइवर 170' के लिए फिर साथ आए हैं. दोनों ने आखिरी बार 'हम' नाम की हिंदी फिल्म में काम किया था, जो 1991 में रिलीज हुई थी.