हैदराबाद: तमन्ना भाटिया पिछले कुछ दिनों से अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. कोई फंक्शन हो या फिर बड़ा इवेंट, ये रूमर्ड कपल अक्सर एक साथ स्पॉट होता है. कुछ दिन पहले ही तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को न्यू ईयर वेकेशन से मुंबई लौटते समय एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वहीं, आज एक्ट्रेस ने अपने शानदार वेकेशन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक व्लॉग शेयर किया है.
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अपना नया साल लंदन में सेलिब्रेट किया. दोनों ने आज अपने-अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की खास झलक अपने फैंस संग साझा किया. तमन्ना भाटिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वेकेशन का व्लॉग पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'व्लॉग नहीं, वीलोग'.
वॉयज ओवर के साथ वेकेशन के बारे में डिटेल बताया गया है. उन्होंने लंदन में अपना काम खत्म करने के बाद यात्रा पर जाने की योजना बनाई, जहां पहुंचने के बाद उन्हें भूख लगी. उन्होंने पिज्जा ऑर्डर किया. आर्डर आने के बाद उन्हें पता चला कि वहां पिज्जा कट करके नहीं मिलता. इस दौरान तमन्ना पूछती है, 'इसको काटेंगे कैसे?'.