मुंबई :रूमर्ड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को एक बार फिर एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों को सोमवार देर रात डिनर डेट के बाद एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया. पैपराजी ने दोनों को एक साथ एक कार में बैठते हुए अपने कैमरे में कैद किया. विजय जहां ड्राइवर की सीट पर थे, वहीं, तमन्ना उनके बगल वाली सीट पर बैठी हुई थीं.
पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर रूमर्ड कपल का वीडियो शेयर किया है, जिसमें तमन्ना टू-टोन ग्रे ट्राउजर और व्हाइट क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. वहीं विजय ने ब्लैक टी-शर्ट में दिखे, जिसे उन्होंने ग्रे चेक शर्ट के साथ पेयर किया है.
पैपराजी के इस पोस्ट पर काफी कमेंट्स आए हैं. कुछ यूजर्स ने जहां दोनों को अनसूटेबल कपल कहा है, वहीं कुछ लोग दोनों को एक साथ काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में 'फेवरेट वन' लिखा है. जबकि दूसरे फैन ने 'ब्यूटीफुल कपल' लिखा है. वहीं, अन्य फैन ने लिखा है, 'जेनुइन कपल'.