दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Lust Stories 2 Teaser OUT : 'लस्ट स्टोरीज-2' में रोमांस करता दिखा रूमर्ड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, देखें टीजर - तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

Lust Stories 2 Teaser OUT : लस्ट स्टोरी 2 का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में रूमर्ड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बीच इंटेंस रोमांटिक सीन देखा जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें टीजर.

Lust Stories 2 Teaser OUT
लस्ट स्टोरी 2 का टीजर रिलीज

By

Published : Jun 6, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 12:22 PM IST

मुंबई :मशहूर फिल्म निर्माता बैनर (RSVP and Flying Unicorn Ent) की 'लस्ट स्टोरीज' का पांच साल बाद दूसरा पार्ट 'लस्ट स्टोरीज-2' आ रहा है. दर्शकों के इस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज का बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में 'लस्ट स्टोरीज-2' का 6 जून को नेटफ्लिक्स पर धांसू टीजर रिलीज हो चुका है. लस्ट स्टोरी-2 टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. वो इसलिए, क्योंकि सीरीज के दूसरे पार्ट में बी-टाउन का सबसे रूमर्ड कपल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का एक इंटेंस देखा जा रहा है.

कपल का यह इंटेंस रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर विजय-तमन्ना की रिलेशनशिप का खूब शोर भी0 हो रहा है और यूजर्स इस रूमर्ड कपल की रिलेशनशिन की शुरुआत की वजह इस सीरीज को बता रहे हैं.

बता दें, लस्ट स्टोरीज-2 से विजय रूमर्ड गर्लफ्रेंड तमन्ना का माथा चूमते दिख रहे हैं. अब बी-टाउन में इस कपल को लेकर खूब शो होने वाला है. बता दें, विजय-तमन्ना के साथ-साथ इस सीरीज में अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर और नीना गुप्ता को अहम रोल में देखा जाएगा.

वहीं, इस सीरीज को चार डायरेक्टर ने मिलकर बनाया है. इनके नाम हैं, अमित रविंद्रनाथ शर्मा, आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा और सुजोय घोष. इसके पहले पार्ट को जो कि साल 2018 में आया था, को करण जौहर, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने मिलकर बनाया था.

लस्ट स्टोरीज-2 के साथ यह नहीं बताया गया कि यह नेटफ्लिक्स पर कब स्ट्रीम होगी. सीरीज का दूसरा पार्ट चार नई कहानियों के साथ लौट रहा है.

ये भी पढे़ं : Tamannaah-Vijay : ब्लैक ट्यूनिंग में रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग स्पॉट हुईं तमन्ना भाटिया, फैंस बोले- क्या बात है

Last Updated : Jun 6, 2023, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details