मुंबई:सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कमाई की है, जिसके बाद से 'गदर 2' की टीम ने फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी थी. फिल्म के सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स गए थे, लेकिन पार्टी में कही भी शाहरुख खान नजर नहीं आए थे. इसके बाद से ही सनी-शाहरुख के बीच अनबन की बात सामने आने लगी थी. 1933 की फिल्म डर के सेट पर सनी-शाहरुख के बीच लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. लेकिन हाल ही में सनी देओल ने अपने और शाहरुख के बीच के झगड़े पर खुल कर बात की है. सनी ने बताया कि शाहरुख खान ने अपने परिवार के साथ 'गदर 2' फिल्म देखी है.
उन्होंने कहा कि जब हमारी लड़ाई हुई थी वो समय अलग था, और आज का समय अलग है. साथ ही कहा कि उन दिनों के बातों को भूल जाओ, जो चीजें हुई वो नहीं होनी चाहिए थी. वह हमारा बचपना था. उस झगड़े के बाद मैं और शाहरुख कई बार मिल चुके है. हमने एक दूसरे से कई चीजों के बारे में बात भी की है. हमने आपस में कई फिल्मों के बारे में भी बात की है. इस बार जब 'गदर 2' वो अपने परिवार के साथ देख रहे थे, उन्होंने मुझे कॉल भी किया था. हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है, सब कुछ ठीक है.