हैदराबाद : पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर का फेमस टॉक शो कॉफी विद करण 8 के दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड के देओल ब्रदर्स (सनी देओल और बॉबी देओल) ने दस्तक दी. शो में सनी और बॉबी ने अपने करियर और फैमिली से जुड़े कई खुलासे किए. वहीं, सनी ने अपने स्टार पापा धर्मेंद्र की हालिया रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में किसिंग सीन पर भी रिएक्शन दिया है. आज (2 नवंबर) को कॉफी विद करण 8 का दूसरा एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है. वहीं, शो के स्ट्रीम होने के बाद सनी देओल और बॉबी के कई खुलासे सामने आए हैं. सनी ने अपने को-स्टार शाहरुख खान पर भी कई खुलासे किए हैं. आज शाहरुख खान अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं. वहीं, सनी ने अक्षय कुमार को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है.
बर्थडे बॉय शाहरुख खान पर क्या बोले 'तारा सिंह'?
दरअसल, कॉफी विद करण 8 के रैपिड फायर राउंड में सनी ने कई स्टार्स पर बोल्ड स्टेटमेंट दिए. रैपिड फायर राउंड में करण ने सनी से कुछ स्टार्स की अच्छी और बुरी बात पता की. करण ने सनी पर पहला सवाल शाहरुख खान पर पूछा. गौरतलब है कि फिल्म डर के बाद से सनी और शाहरुख के बीच मन-मुटाव रहा था, लेकिन फिल्म गदर 2 की रिलीज के बाद सनी-शाहरुख खान का विवाद खत्म हो गया. सनी ने शाहरुख के बारे में एक अच्छी और बुरी बात बताते हुए कहा, शाहरुख खान हार्ड वर्किंग हैं, लेकिन उन्होंने एक्टर्स को कमोडिटी बना दिया है.