दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बर्थडे पर गैंग संग भुट्टा पार्टी कर रहे सनी देओल, सामने आईं सेलिब्रेशन की तस्वीरें - सनी देओल जन्मदिन

सनी देओल ने अपने 66वें जन्मदिन पर शानदार पोस्ट शेयर किया है. सनी को उनके फैंस और बॉलीवुड स्टार जमकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

सनी देओल
सनी देओल

By

Published : Oct 19, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 4:41 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'गदर' एक्टर सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार और फैंस एक्टर को जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं. वहीं, एक्टर के छोटे भाई बॉबी देओल ने भी बड़े भाई सनी देओल को जन्मदिन की बधाई देते हुए बेहद शानदार तस्वीर शेयर की. अब सनी ने अपने 66वें जन्मदिन पर बेतरीन पोस्ट शेयर किया है.

सनी देओल ने अपने 66वें जन्मदिन पर शानदार पोस्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने फिल्म टीम के साथ भुट्टे के स्वाद का मजा ले रहे हैं. इन तस्वीरों में देखा जा रहा है कि सर्द खूबसूरत वादियों के बीच गर्म-गर्म कपड़े पहने सनी देओल अपनी गैंग के बीच भुट्टा खा रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर सनी देओल ने लिखा है, गैंग के साथ बर्थडे भुट्टे ट्रीट.

अब सनी देओल के फैंस उनके इस शानदार बर्थडे पोस्ट पर रिएक्शन कर उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं. सनी के ज्यादातर फैंस ने उन्हें हार्ट इमोजी शेयर कर दिल से जन्मदिन की बधाई दी है.

छोटे भाई बॉबी देओल ने भी किया विश

वहीं, सनी देओल के छोटे भाई और एक्टर बॉबी देओल ने सनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर कर बॉबी ने लिखा है, मैं आपको प्यार करता हूं भैया'. इस पोस्ट में सनी और बॉबी की शानदार तस्वीर हैं, जिसमें दोनों भाईयो के बीच का प्यार देखते ही बन रहा है.

सनी देओल का वर्कफ्रंट

सनी इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का दूसरे भाग को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ समय पहले गदर 2 के शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें और अपडेट सामने आई थी.

ये भी पढे़ं : फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के 10 साल पूरे, प्रेग्नेंट आलिया भट्ट का आया ये पोस्ट

Last Updated : Oct 19, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details