दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

The Archies : इंतजार खत्म! OTT पर जल्द रिलीज होगी शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' - द आर्चीज

The Archies : सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्तय नंदा स्टारर फिल्म द आर्चीज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया है.

The Archies
शाहरुख खान

By

Published : Jun 12, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 10:57 AM IST

मुंबई :शाहरुख खान के फैंस को इंतजार है कि उनकी बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' कब रिलीज होगी. अब 'किंग खान' और उनकी लाडली सुहाना के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा, क्योंकि फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर ने बता दिया है कि वह बहुत जल्द 'द आर्चीज' लेकर आ रही है. जोया ने बता दिया कि 'द आर्चीज' सिनेमाघर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. 'द आर्चीज' में सुहाना खान के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें इस सीरीज के सभी स्टार नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म की काफी समय से चर्चा है और कई बार इस फिल्म शूटिंग के कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. वहीं, इस सीरीज से सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के अफेयर की खबरें भी कई बार फैल चुकी हैं.

निर्देशक जोया अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. जोया ने लिखा है, रिवरडेल में आपका स्वागत है और हमने आपकी सीट पक्की कर दी है, बहुत जल्द आ रहे हैं.'

हाल ही में इस बात का एलान किया गया था कि TUDUM के ब्राजील में होने जा रहे इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंचेगी. इस बात की जानकारी खुद सुहाना खान ने अपने एक पोस्ट में दी थी. यह इवेंट आगामी 18 जून को होने जा रहा है.

एक म्यूजिकल फिल्म है जो आर्चीज कॉमिक्स पर आधारित है, जिसमें अर्चीज, बैटी, डिल्टन, इथर, जुगहैड, रेग्गी और विरोसीना जैसे किशोर स्टार देखे गये हैं. रीमा काग्ती और जोया अख्तर की टाइगर बेबी फिल्म ने इस फिल्म के लिए आर्चीज कॉमिक्स और ग्राफिक्स इंडिया से कॉपरेशन किया है. फिल्म को जोया अख्तर ने रीमा कागती संग बनाया है.

ये भी पढे़ं : Suhana Khan : शाहरुख खान की लाडो सुहाना खान ने हॉट रेड ड्रेस में शेयर की तस्वीर, अनन्या पांडे ने कर दिया ये कमेंट
Last Updated : Jun 12, 2023, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details