हैदराबाद :बॉलीवुड के 'पठान' की लाडली सुहाना खान बहुत जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. जोया अख्तर और रीमा कागती के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म 'द आर्चीज' से सुहाना खान, और अगस्त्य नंदा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. बहुत जल्द यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले 'द आर्चीज' में सुहाना खान और अगस्त्य नंदा समेत बाकी न्यूकमर कलाकार क्या-क्या रोल प्ले करेंगे, इसकी जानकारी मेकर्स ने शेयर कर दी है. सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अगस्त्य नंदा और युवराज मेंदा फिल्म में किस नाम का रोल प्ले करेंगे सामने आ चुका है.
The Archies में इतना स्पेशल रोल करेंगी सुहाना खान, जानें अगस्त्य नंदा से खुशी कपूर समेत किसका क्या होगा किरदार - The Archies characters
The Archies में सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अगस्त्य नंदा और युवराज मेंदा फिल्म में किस नाम का रोल प्ले करेंगे सामने आ चुका है.
फिल्म मेकर जोया अख्तर और नेटफ्लिक्स धीरे-धीरे सभी कलाकारों के नाम से पर्दा हटा रहा है. सबसे पहले अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के किरदार से पर्दा हटाया गया. अगस्त्य को द आर्चीज में आर्चीज एंड्र्यूस के रोल में देखा जाएगा. अगस्त्य के बाद डॉट के रोल के बार में जानकारी दी गई. डॉट फिल्म में एथल मुग्स का रो करेंगी, जो यह जानती हैं कि चीजों को कैसे मैनेज किया जाता है. डॉट के बाद मिहिर आहूजा के किरदार से पर्दा उठाया गया. मिहिर द आर्चीज में जगहैड जोन्स का किरदार करेंगे.
युवराज मेंदा फिल्म में डिल्टन डोले का किरदार करेंगे, जो रिवरडेल का चलती फिरती लाइब्रेरी है, जब वह अपने गैंग संग नहीं होता है, उस समय वह दुनिया के लिए कुछ बड़ा सोच रहा होता है. वहीं, बात करें सुहाना खान की तो वह फिल्म वेरोनिका लॉज का किरदार करेंगे जो कि खूबसूरत भी है और क्लासी भी, उसमें हर बात है. वेरोनिका आर्चीज फ्रेंचाइज का सबसे अहम किरदार है, द आर्चीज रॉक बैंड के तीन सबसे अच्छे वॉक्लिस्ट में से एक हैं. कहा जा रहा है कि खुशी कपूर फिल्म में रॉनी को किरदार करेंगी. यह सीरीज बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.