हैदराबाद : शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद 'पठान' के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने आ रहे हैं. शाहरुख और सिद्धार्थ ने हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म पठान से बॉलीवुड को मालामाल कर दिया था. पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. पठान से शाहरुख ने अपने डूबता करियर बचाया था और एक बार फिर शाहरुख का सिक्का बॉलीवुड में चल पड़ा. अब ऐसा ही धमाका यह जोड़ी फिर करने जा रही है. दरअसल, पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान को एक्शन और स्टंट करते देखा जा रहा है. इस वीडियो को शेयर कर पठान के डायरेक्टर ने फैंस को परेशान कर देने वाला कैप्शन दिया है. अब इस वीडियो पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
इस वीडियो में शाहरुख खान को ऑल ब्लैक लुक में एक हाई-राइज ब्लिडिंग पर खड़े होते देखा जा रहा है. शाहरुख खान ने ब्लैक पैंट पर ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक लेदर जैकेट पहनी हुई है.
वहीं, इस वीडियो के कैप्शन में पठान के डायरेक्टर ने लिखा है, कुछ स्पेशल होने वाला है'. अब सिद्धार्थ के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर धूम 4 का हल्ला मच गया है. शाहरुख खान के फैंस कह रहे हैं कि धूम 4 के लिए तैयार हो जाओ. फैंस एक के बाद एक पोस्ट कर रहे हैं.