दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

VIDEO : ये है शहनाज गिल की जबरा फैन, एक्ट्रेस से मिलने को पार किये 7 समंदर - शहनाज गिल फैन वीडियो

कमाल है...फैन हो तो ऐसी.. मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. अब जरा एक्ट्रेस की इस फैन से मिलिए, जो शहनाज से मिलने के लिए अमेरिका से सीधे दुबई पहुंच गईं. देखें वायरल वीडियो.

शहनाज गिल
शहनाज गिल

By

Published : Nov 19, 2022, 1:07 PM IST

हैदराबाद : बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इतनी तेजी से शोहरत हासिल करेंगी, किसी ने सोचा ना था. शहनाज ने बिग बॉस के प्रीमियर में ही दर्शकों समेत शो के होस्ट सलमान खान के दिल में जगह बना ली थी. शहनाज का चुलबुला अंदाज और उनका भोलापन फैंस को अपनी ओर खींचता है. इससे शहनाज की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दे दिया.

अब शहनाज को लेकर बड़ी खबर यह आ रही है कि उनकी पॉपुलैरिटी ना सिर्फ देश तक सीमित है बल्कि उनके भोले और नटखट अंदाज के चर्चे विदेशों में भी हो रहे हैं. जी हां, दरअसल, हुआ यह है कि जब शहनाज की एक फैन को पता चला कि एक्ट्रेस दुबई में हैं, तो वह अमेरिका से 16 घंटे का सफर तय कर सीधे दुबई शहनाज के पास पहुंची. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी नीचे देख सकते हैं यह वीडियो.

फैन की आखों से निकले खुशी के आंसू

दुबई में जैसे ही इस गर्ल फैन की मुलाकात अपनी पसंदीदा स्टार शहनाज से हुई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. यह फैन शहनाज के गले लगकर खूब खुशी के आंसू बहा रही थी. यह देख शहनाज का भी दिल पसीज गया और अपनी फैन को गले लगाकर खूब प्यार दिया.

शहनाज ने फैन का लिया हाल चाल

जब शहनाज गिल को पता चला कि उनकी यह जबरा फैन कैलिफोर्निया से 16 घंटे का सफर तय कर सिर्फ उनसे मिलने आई है, तो वह शॉक्ड हो गईं. शहनाज ने भी अपनी इस फैन का पूरा हालचाल लिया और उससे खूब बातचीत की.

यूजर्स के आ रहे कमेंट्स

इस वीडियो पर शहनाज के कई फैंस ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं और इस पल को एक खूबसूरत पल बताया है. वहीं, जब शहनाज की इस जबरा फैन से उनकी यात्रा के बारे में पूछा तो उसने छूटते ही कहा कि वह शहनाज के लिए कुछ भी करेंगी. बता दें, इस वीडियो पर अभी भी फैंस के रिएक्शन लगातार आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं : टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी के ब्रेकअप की सामने आई असल वजह!, ये तस्वीरें दे रहीं पक्का सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details