दुबई: सितंबर 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला की आकस्मिक मृत्यु ने उनके प्रशंसकों और परिवार के सदस्यों को झकझोर कर रख दिया. अपनों के लिए एक दिन भी उन्हें याद किए बिना नहीं जाता. ऐसे में शनिवार की रात, दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट के दौरान, सिद्धार्थ की करीबी दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी.
शहनाज ने अवॉर्ड मिलने के बाद घोषणा करते हुए कहा 'मैं एक बंदे को थैंक्यू बोलना चाहती हूं...थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए और मेरे पास इतना इन्वेस्ट किया कि आज मैं यहां तक पहुंची हूं...यह आपके लिए है सिद्धार्थ शुक्ला. आज मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह सब आपकी वजह से है..यह आपके लिए है सिद्धार्थ शुक्ला. शहनाज के इस इशारे ने सिडनाज के फैन्स को बेहद इमोशनल कर दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'शहनाज सिड के बिना अधूरी हैं'. एक अन्य ने लिखा, 'सिडनाज कमाल कर है, मिस यू सिड'.