दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tunisha Sharma Death Case : कोर्ट ने दी शीजान खान को विदेश जाने की परमिशन, अब खतरों से भरे इस शो में नजर आएंगे एक्टर - शीजान खान फिल्म

Tunisha Sharma Death Case : टीवी सीरियल 'अलीबाबा- दास्तान ए काबुल' फेम टीवी एक्टर शीजान खान को तुनिषा शर्मा डेथ केस में बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने एक्टर का पासपोर्ट वापस करने का आदेश दे दिया है और अब एक्टर खतरों के खिलाड़ी 13 में नजरा आने वाले हैं.

Tunisha Sharma Death Case
शीजान खान

By

Published : May 3, 2023, 4:00 PM IST

Updated : May 3, 2023, 4:08 PM IST

मुंबई :टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा डेथ केस में नामित आरोपी और तुनिषा शर्मा के को-एक्टर शीजान खान को कोर्ट ने देश से बाहर जाने की अनुमति दे ही है. हाल ही में एक्टर ने कोर्ट में पासपोर्ट वापस करने के लिए एक अर्जी डाली थी. कोर्ट ने एक्टर को कुछ शर्तों के साथ मुंबई पुलिस के पास जमा एक्टर का पासपोर्ट देने का आदेश दिया है. अब एक्टर अपने काम के सिलसिले बाहर जा सकते है. इस बीच खबर आ रही है कि शीजान खान को टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर और एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में बतौर कंटेस्टेंट देखा जाएगा.

मीडिया की मानें तो मौजूदा साल के जुलाई महीने में शुरू हो रहे टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की ज्यादातर शूटिंग विदेश में होती है. ऐसे में शीजान खान को इस शो में जाने के लिए कोर्ट से परमिशन मिल गई है. एक्टर के वकील ने कोर्ट का आभार जताते हुए धन्यवाद किया है. वकील ने कहा है, 'हम कोर्ट के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 13 में जाने के लिए शीजान को विदेश जाने की अनुमति दे दी है. वहीं, शीजान खान ने कोर्ट के इस फैसले का दिल से स्वागत किया है.

इसके अलावा एक्टर की बहन और टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने भी कोर्ट के इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है. वहीं, तुनिषा शर्मा का परिवार कोर्ट के शीजान को अनुमति देने से खफा है. बता दें, तुनिषा शर्मा की मां का शीजान पर उनकी बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने का गंभीर आरोप है. वहीं, 40 दिन से ऊपर जेल में रहने के बाद शीजान को इस केस में जमानत पर बरी किया गया था.

ये भी पढे़ं : Tunisha Sharma Death Case: पासपोर्ट वापस करने के लिए शीजान खान ने कोर्ट में डाली अर्जी, अब इस दिन होगी सुनवाई

Last Updated : May 3, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details