मुंबई :टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा डेथ केस में नामित आरोपी और तुनिषा शर्मा के को-एक्टर शीजान खान को कोर्ट ने देश से बाहर जाने की अनुमति दे ही है. हाल ही में एक्टर ने कोर्ट में पासपोर्ट वापस करने के लिए एक अर्जी डाली थी. कोर्ट ने एक्टर को कुछ शर्तों के साथ मुंबई पुलिस के पास जमा एक्टर का पासपोर्ट देने का आदेश दिया है. अब एक्टर अपने काम के सिलसिले बाहर जा सकते है. इस बीच खबर आ रही है कि शीजान खान को टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर और एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में बतौर कंटेस्टेंट देखा जाएगा.
मीडिया की मानें तो मौजूदा साल के जुलाई महीने में शुरू हो रहे टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की ज्यादातर शूटिंग विदेश में होती है. ऐसे में शीजान खान को इस शो में जाने के लिए कोर्ट से परमिशन मिल गई है. एक्टर के वकील ने कोर्ट का आभार जताते हुए धन्यवाद किया है. वकील ने कहा है, 'हम कोर्ट के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 13 में जाने के लिए शीजान को विदेश जाने की अनुमति दे दी है. वहीं, शीजान खान ने कोर्ट के इस फैसले का दिल से स्वागत किया है.