मुंबई : टीवी का पॉपुलर बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया 2 पूरे भारत में मशहूर हो चुका है. इस शो के एक-एक जज ने लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ा है और कई लोगों में अपना काम खोलने की आस जगाई है. इस शो से प्रेरणा लेकर कई लोगों ने कम पैसों में भी अपना काम खोला है. अब इस शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. शो के दमदार जज और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल चोटिल हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद अनुपम मित्तल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को देते हुए अपना दर्द बयां किया है.
अनुपम मित्तल ने बताया अपना हाल
अनुपम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनके हाथ में फ्रैक्चर देखा जा सकता है. यह एक फोटो कोलाज वीडियो है, जिसमें अनुपम कभी अस्पताल के बेड पर लेटे दिख रहे हैं तो कभी अपनी मसल्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनका हाथ टूट गया था और अब वह इससे रिकवर हो रहे हैं. अनुपम ने फोटा कोलाज का वीडियो शेयर कर लिखा है, 'आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद और धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं'.
फैंस कर रहे चिंता, यूजर्स ले रहे चुटकी