हैदराबाद :रणबीर कपूर चार साल बाद फिल्म शमशेरा से बड़े पर्दे पर बड़ी उम्मीद लेकर लौटे थे. इधर, फैंस को भी रणबीर से पूरी उम्मीद थी कि वे उनके साथ न्याय करेंगे. लेकिन 'शमशेरा' के फर्स्ट डे कलेक्शन से पता चल गया है कि एक्टर की यह फिल्म कितनी पानी में हैं. बता दें, शमशेरा की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है. शमशेरा की पहले दिन कमाई के आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'शमशेरा' की पहली दिन की कमाई के आंकड़े जुटा लिए हैं और सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं. तरण के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 10.25 करोड़ की निराशाजनक कमाई की है. अनुमान था कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 12 से 15 करोड़ रुपये कमा लेगी, लेकिन फिल्म 11 का आंकड़ा भी नहीं पकड़ पाई.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने मुंबई, दिल्ली और यूपी में अच्छा बिजनेस किया है. खासकर दिल्ली-एनसीआर में फिल्म की कमाई सबसे ज्यादा बताई जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में शाम के शोज में 70-80 फीसदी तक सीट भरी हुई नजर आई थी.
तरण के मुताबिक, फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई उम्मीद से कम है. वहीं, कई सिनेमाघरों में सिंगल स्क्रीन पर चलने के बाद भी फिल्म कमाई नहीं कर सकी. आदर्श ने फिल्म से दूसरे और तीसरे दिन कमाई की उम्मीद जताई है.
वीकेंड पर बढ़ सकती है कमाई
शमशेरा से उम्मीद लगाई जा रही है फिल्म वीकेंड पर मोटा बिजनेस कर सकती है. अगर वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल नहीं आया तो आने वाले हफ्ते के अंदर ही फिल्म सिनेमाघर से उतर सकती है. फिल्म का बजट 150 करोड़ है, लेकिन पहले दिन की कमाई से उम्मीद कम नजर आ रही है कि वह बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा कर पाएगी.
'शमशेरा' की कहानी
बता दें, फिल्म की कहानी ब्रिटिश सरकार के इर्द-गिर्द घूमती है.कहानी में ब्रिटिश सत्ता, जाति संघर्ष और डाकुओं को लेकर बनाई गई है. फिल्म में रणबीर डबल रोल में दिख रहे हैं, जिसका खुलासा ट्रेलर में ही हो चुका था. रणबीर के दोनों रोल का नाम शमशेरा और बल्ली है, जो कि खामरेन जाति समुदाय के सरदार हैं. इन लोगों का एक ही मकसद है उच्च जाति के सामने सम्मान की लड़ाई.
वहीं, इनकी मुसीबत खड़ी करने संजय दत्त की एंट्री बतौर दरोगा शुद्ध सिंह होती है जो अंग्रेजी हुकूमत संग इन लोगों को अपनी कैद में धर लेते हैं. ऐसे में खामरेन समुदाय के लिए यह लड़ाई और भी बड़ी हो जाती है. एक तरफ उन्हें सम्मान की लड़ाई लड़नी है तो दूसरी तरफ अंग्रेजों शासन की कैद से मुक्त. बता दें, फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है, जिन्होंने ऋतिक रोशन और संजय दत्त को लेकर अग्रिपथ बनाई थी.
ये भी पढे़ं : 'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार करने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन, अभिनय जगत में शोक की लहर