World Cup 2023: टीम इंडिया को मिला टिकट टू फिनाले, शाहरुख खान से राजामौली समेत इन स्टार्स ने दी बधाई - भारत और न्यूजीलैंड मैच
World Cup 2023: टीम इंडिया ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत ने सेमीफाइनल को रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर कीवियों को घर भेज दिया है. इस बड़ी जीत पर शाहरुख खान खान से लेकर राजामौली समेत इन स्टार्स ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी है.
हैदराबाद :क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 70 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कंफर्म करा लिया है. टीम इंडिया की जीत में चमकने वाले स्टार्स में सबसे पहला नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी का शामिल है. वहीं, बल्लेबाजी छोर से किंग विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और कैप्टन रोहित शर्मा ने विरोधी टीम को 398 रनों का विराट टारगेट दिया. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने भी गेम में टीम इंडिया के पसीने छुड़ा दिए थे, लेकिन आखिर में जीत टीम इंडिया के पाले में जा गिरी.
इस जीत से पूरे देश में आतिशबाजी हो रही है. भारत की जीत पर मनोरंजन, खेल और बिजनेस और राजनीतिक क्षेत्र से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. शाहरुख खान से आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली ने टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की बधाई दी है.
शाहरुख से राजामौली ने दी बधाई
शाहरुख खान ने बीती रात अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'यॉ बॉय्ज, क्या टीम स्पिरिट और खेल है, अब फाइनल में जीत की बारी, ऑल द बेस्ट इंडिया'. वहीं, राजामौली ने लिखा है, सुपर सेवन शामी'.
इनके अलावा अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, निय शर्मा, जय भानुशाली, जूनियर एनटीआर, वरुण कोनिडेला, रश्मिका मंदान, करीना कपूर खान, अथिया शेट्टी, समेत कई स्टार्स ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है.
अब वर्ल्डकप उठाने की बारी
बता दें, आज 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाना है. आज को फतेह हासिल करेगा उसका मुकाबला 19 नवंबर को फाइनल में पहुंची पहली टीम भारत से अहमदाबाद के स्टेडियम में होगा. अब पूरे देश को टीम इंडिया से वर्ल्डकप की उम्मीद ने टीम इंडिया ने पिछला वर्ल्डकप 2011 में श्रीलंका के खिलाफ जीता था.