मुंबई:पठान, पठान और पठान...छाया हुआ है हर तरफ पठान. शाहरुख खान की 'पठान' ने पहले सप्ताहांत पर दुनिया भर में 542 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अपार सफलता का स्वाद चख रही हाल में रिलीज हुई फिल्म को फैंस की ओर से भर भरकर प्यार मिल रहा है. लिहाजा पठान की टीम गदगद है. इस बीच शाहरुख खान के साथ ही दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए और बेहद खास अंदाज में बात की.
'पठान' को मिले प्यार के लिए शुक्रियांशाहरुख खान ने रविवार को हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' की सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पठान' फिल्म को मिले प्यार के लिए फैंस का शुक्रियां अदा करता हूं. उन्होंने कहा 'आप सभी जो हम पर इतना प्यार बरसा रहे हैं, मैं दीपिका, जॉन, सिड और केजो की ओर से आप सभी का धन्यवाद देता हूं. पठान को आपने जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं आपको एक बड़ा धन्यवाद कहना चाहता हूं.
किंग खान ने दिया पठान 2 का संकेत
बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने पठान 2 का भी संकेत दिया है.
मैं साइड बिजनेस के बारे में सोच रहा था
उन्होंने बातचीत के दौरान मस्त अंदाज में कहा कि लोग कह रहे थे कि उनकी पिछली फिल्म नहीं चली तो लोगों ने कहा कि शाहरुख खान अब चलने वाले नहीं हैं, तो मैंने सोचा कोई और बिजनेस करते हैं. लिहाजा मैं खाना बनाना सीख रहा था. किंग खान ने कहा कि परेशानियों के बीच भी हमने लंबे समय में ऐसा अच्छा समय नहीं देखा है तो इंशाअल्लाह, मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं जो मुझे मिला.
किंग खान ने दीपिका-जॉन की तारीफ की
दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए में शाहरुख खान ने सबके सामने उनके लिए गाना गाया. जॉन अब्रहाम की एक्टिंग की भी उन्होंने तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार्स की भर भरकर तारीफ भी की.
‘पठान’ ने पहले सप्ताहांत पर की 542 करोड़ रुपये की कमाई
सुपरस्टार शाहरुख खान की स्पाई थ्रिलर पठान दर्शकों को लगातार आकर्षित कर रही है. निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म की पांचवे दिन की बंपर कमाई को शेयर किया. पठान पांच दिनों में 542 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. यश राज फिल्म्स के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 57 करोड़ कलेक्शन के साथ हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई.
पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रहा है. पांचवें दिन के आंकड़े ऐतिहासिक होने के साथ ही साबित कर रहा है कि फिल्म का क्रेज थमने वाला नहीं है. फिल्म ने बुधवार को 55 करोड़ रुपये, गुरुवार को 68 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 38 करोड़ रुपये, शनिवार को 51.50 करोड़ रुपये और रविवार को 58.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में 271 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.' ‘पठान’ ने पहले ही दिन दुनियाभर में 106 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन इसने 113 करोड़ रुपये कमाए थे और तीसरे दिन 90 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार पूरी दुनिया में फिल्म ने 542 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं और फिल्म में शाहरुख खान के अलावा, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार में हैं.
यह भी पढ़ें:Emraan Hashmi Pathaan Pose : इमरान हाशमी पर छाया 'पठान' का खुमार, शाहरुख की तरह फ्लॉन्ट किए एब्स