दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जवान' कपल ने 'थलाइवा' को किया स्पेशल बर्थडे विश, शाहरुख-नयनतारा ने खुद को बताया रजनीकांत का Big fan - शाहरुख नयनतारा विश रजनीकांत

12 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके बर्थडे पर कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने उन्हें विश किया. इसी बीच 'जवान' स्टार्स शाहरुख खान और नयनतारा ने उन्हें विश करते हुए खुद का उनका फैन बताया.

Shah Rukh khan Nayanthara wishes rajinikanth
शाहरुख नयनतारा विश रजनीकांत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 9:09 AM IST

मुंबई: 'जवान' स्टार्सशाहरुख खान और नयनतारा ने 12 दिसंबर को सुपरस्टार रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने खुद को 'थलाइवर' का बिग फैन बताया. सुपरस्टार रजनीकांत ने 12 दिसंबर को अपना 73वां जन्मदिन मनाया. शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने फेवरेट हीरो को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गीत 'लुंगी डांस' की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्हें रजनीकांत की तस्वीर के सामने झुकते देखा जा सकता है. उन्हें विश करते हुए 'जवान' स्टार ने उनके लिए प्यार दिखाया और गले लगाया.

वहीं जवान की एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पर रजनीकांत की फोटो शेयर की. और उसके साथ कैप्शन लिखा,'हैप्पी बर्थडे टू द वन एन ओनली'. 12 दिसंबर को धनुष और कमल हासन समेत कई मशहूर हस्तियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. एक्टर चेन्नई में नहीं हैं और 'वेट्टाइयां' की शूटिंग कर रहे हैं. 12 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे, फैन बॉय शाहरुख खान ने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए एक मनमोहक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, 'लेजेंड रजनीकांत 'थलाइवा' को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई. आपका बिग फैन ढेर सारा प्यार सर और आप कई वर्षों तक हमारा मनोरंजन करते रहें'.

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उन्होंने 2023 में 'पठान' और 'जवान' के साथ दो बड़ी हिट फिल्में दीं. रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या के निर्देशन में बन रही फिल्म 'लाल सलाम' में नजर आएंगे. जो कि जनवरी 2024 में रिलीज होगी. उनके पास पाइपलाइन में 'वेट्टायन' और लोकेश कनगराज की 'थलाइवर 171' भी हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details