मुंबई: 'जवान' स्टार्सशाहरुख खान और नयनतारा ने 12 दिसंबर को सुपरस्टार रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने खुद को 'थलाइवर' का बिग फैन बताया. सुपरस्टार रजनीकांत ने 12 दिसंबर को अपना 73वां जन्मदिन मनाया. शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने फेवरेट हीरो को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गीत 'लुंगी डांस' की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्हें रजनीकांत की तस्वीर के सामने झुकते देखा जा सकता है. उन्हें विश करते हुए 'जवान' स्टार ने उनके लिए प्यार दिखाया और गले लगाया.
वहीं जवान की एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पर रजनीकांत की फोटो शेयर की. और उसके साथ कैप्शन लिखा,'हैप्पी बर्थडे टू द वन एन ओनली'. 12 दिसंबर को धनुष और कमल हासन समेत कई मशहूर हस्तियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. एक्टर चेन्नई में नहीं हैं और 'वेट्टाइयां' की शूटिंग कर रहे हैं. 12 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे, फैन बॉय शाहरुख खान ने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए एक मनमोहक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, 'लेजेंड रजनीकांत 'थलाइवा' को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई. आपका बिग फैन ढेर सारा प्यार सर और आप कई वर्षों तक हमारा मनोरंजन करते रहें'.