मुंबई: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के प्रमोशन में व्यस्त है. उनकी फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. शनिवार आधी रात को सुपरस्टार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी कैमरे में कैद किया गया.
पैपराजी ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर किंग खान और अनुष्का शर्मा का वीडियो पोस्ट किया है. किंग खान और अनुष्का शर्मा को रविवार सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर देखा गया. किंग खान की बात करें तो हाई सिक्यूरिटी के बीच किंग खान को अपनी गाड़ी से उतरते हुए देखा जा सकता है. किंग खान ने अपने लुक को कैजुअल रखा. कार्गो पैंट के साथ नेवी ब्लू टी-शर्ट और जैकेट कैरी किया हुआ था. ब्लैक सनग्लासेस में किंग ऑफ रोमांस काफी हैंडसम लग रहे थें.