हैदराबाद :तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और फिल्म निर्माता मानवा बलैया का 92 साल की उम्र में उनके आवास युसूफगुढ़ा (हैदराबाद) में निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी है. परिजन ने बताया कि 9 अप्रैल को उनके जन्मदिन के दिन उनका निधन हो गया. अभिनय जगत के कलाकार और राजनेताओं ने फिल्ममेकर के निधन पर दुख प्रकट कर शोक जताया है.
मानवा बलैया का जन्म 9 अप्रैल 1930 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में चेवापडू गांव (वैकेंटपुरम-अमरावती) के गुरुवैया-अन्नापुर्णमा में हुआ था. उन्होंने साल 1952 में मैकेनिकल इंजीनियर में स्नातक किया था. वहीं, साल 1957 तक उन्होंने मद्रास और काकिनाडा पॉल्टेक्निकल कॉलेज में बतौर लेक्चरर पढ़ाया था. वह मद्रास गुंडी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ड्रामा में भाग लिया करते थे.
साल 1958 में आई फिल्म 'एट्टुकु पाई एट्टू' में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. इसके बाद उन्हें फिल्म 'भाग्य देवता' और 'कुमकुमा रेखा' जैसी फिल्मों में देखा गया था. वहीं, फिल्म 'भू-कैलाश' में उन्होंने भगवान शिव का किरदार किया था. उन्होंने तकरीबन 300 फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए थे.