रश्मिका-कैटरीना के बाद सारा-शुभमन हुए Deepfake का शिकार, तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग - रश्मिका मंदाना डीपफेक फोटो
Shubhman-Sara Deepfake Photo: इन दिनों डीपफेक कॉन्ट्रोवर्सी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. रश्मिका मंदाना और कैटरीना के वायरल डीपफेक वीडियो के बाद अब शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर भी Deepfake का शिकार हो गए हैं.
मुंबई:रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ के बाद अब Deepfake कॉन्ट्रोवर्सी ने इंडियन स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को भी डीपफेक का शिकार बना लिया है. दरअसल दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाई गई है. जिसके बाद से लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
रश्मिका-कैटरीना भी हो चुकीं डीपफेक का शिकार स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच रिलेशन की अफवाहें अक्सर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरती रहती हैं. हालांकि दोनों ने कभी भी इस तरह की अफवाहों पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन फैंस उनके रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया पर टांग खिंचाई करते रहते हैं. अब एक बार फिर ये लवबर्ड्स सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन इस बार वजह काफी चौंकाने वाली है. अभी कुछ दिनों से इंटरनेट पर रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ की डीपफेक तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी. अब इस डीपफेक के शिकार शुभमन और सारा भी हो गए हैं.
फेक तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल हाल ही में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उसमें सारा को शुभमन को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई फैंस को लगा कि दोनों ने अपने रिलेशन को ऑफिशियल बना दिया है. बाद में पता चला कि यह तस्वीर नकली है. दरअसल इसकी ऑरिजिनल तस्वीर में सारा अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही करण जौहर के चैट शो के प्रोमो में सारा अली खान ने शुभमन गिल के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों पर रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था-आपने गलत सारा को समझ लिया है. सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ा है.
इन मॉर्फ्ड तस्वीरों की बात करें तो इसकी शुरूआत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो से हुई थी. जिसके बाद इसकी शिकार कैटरीना कैफ हुईं और अब सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की फोटोज के साथ खिलवाड़ किया गया है. हालांकि कई सेलेब्रिटीज और पॉलिटिकल लीडर्स ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है. और एक्ट्रेसेस के सपोर्ट में खड़े हुए हैं.