हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त ने अपने प्रोडक्शन हाउस थ्री डायमेशन के बैनर तले हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द वर्जिन ट्री' का एलान कर दिया है. संजय दत्त ने फिल्म का टीजर (मोशन पोस्टर) सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी डरावना है. बड़ी खबर यह भी है कि टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और मौनी रॉय भी इस फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग आज यानि 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है. संजय दत्त ने एक पोस्ट के जरिए फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है. बता दें, पलक तिवारी की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले सलमान खान ने उन्हें फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में कास्ट किया है.
संजय दत्त की भूतिया फिल्म
संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द वर्जिन ट्री' का जो मोशन पोस्टर बतौर टीजर शेयर किया है, वह बहुत ही भूतिया है. टीजर की शुरूआत दीवार पर लिखी एक लाइन से होती है जिसमें लिखा है, चाहे जिंदगी हो या मौत जीतेगी मोहब्बत.