हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बाबा' संजय दत्त के फैंस के लिए आज बड़ा ही खुशी का दिन है. 29 जुलाई को संजय दत्त अपना जन्मदिन मनाते हैं. संजय दत्त इस 29 जुलाई 2023 को 64 साल के हो गये हैं. संजय दत्त का बॉलीवुड में नाम हैं और उनके चाहनवालों की कोई कमी नहीं है. इस खास मौके पर संजय दत्त के फैंस उन्हें जमकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और उनको जिंदगी के अगले साल के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. इधर, संजय दत्त ने भी अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज गिफ्ट दिया है.
Sanjay Dutt First Look: बर्थडे पर संजय दत्त ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, नई साउथ फिल्म से रिलीज किया धांसू फर्स्ट लुक - Sanjay Dutt birthday
Sanjay Dutt First Look: संजय दत्त एक और साउथ फिल्म डबल इस्मार्ट में नजर आएंगे. फिल्म से संजय दत्त का बिग बुल के किरदार में फर्स्ट लुक आ गया है.
संजय दत्त धीरे-धीरे अब साउथ सिनेमा में अपने पैर पसार रहे हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ' के बाद संजय दत्त की झोली में एक के बाद एक साउथ फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. संजय की साउथ सिनेमा में डिमांड बढ़ती जा रही है. अब एक और साउथ फिल्म 'डबल इस्मार्ट' से उनका सरप्राइजिंग फर्स्ट लुक जारी हुआ है. इस फिल्म को साउथ के शानदार एक्टर पुरी जगन्नाध बना रहे हैं और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से सबसे हैंडसम एक्टर माने जाने वाल एक्टर राम पोथिनेनी इसके लीड एक्टर हैं.
यह फिल्म 'इस्मार्ट शंकर' का सीक्वेल है, जिसमें संजय दत्त बतौर बिग बुल (विलेन) के किरदार में नजर आएंगे. यह एक पैन इंडिया फिल्म है. 'डबल इस्मार्ट' तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 8 मार्च 2024 को रिलीज होगी. यह फिल्म महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज होने जा रही है. अब संजय दत्त के फैंस उनके इस तोहफे को दिल से लगा रहे हैं और उन्हें जन्मदिन के साथ-साथ नई फिल्म कामयाबी की बधाई दे रहे हैं.