नैनीताल: साउथ ब्यूटी सामंथा रुथ प्रभु हिम्मतों से बनी हुई हैं, जिसका ताजा उदाहरण देखने को मिला उनकी शेयर्ड लेटेस्ट वीडियो में. दरअसल एक्ट्रेस अभी उत्तराखंड के नैनीताल में हैं और वहां आठ डिग्री सेल्सियस की ठंड भी उन्हें बाहर काम करने से नहीं रोक सकी. मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून से जूझ रहीं यशोदा एक्ट्रेस अपने प्रशंसकों के लिए अक्सर फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती हैं.
नैनीताल में बॉक्सिंग प्रैक्टिस करतीं सामंथा रुथ प्रभु बता दें कि सोमवार को शकुंतलम स्टार ने अपने बॉक्सिंग सेशन की एक झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. वीडियो में वह ठंड की मौसम में एक्शन डायरेक्टर यानिक बेन के साथ कुछ बॉक्सिंग मूव्स प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वह पीच कलर के एथलेजर पहने नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मेरे पसंदीदा इंसान, यानिक बेन. इसके साथ ही सामंथा ने बाबा नीम करोली मंदिर की एक तस्वीर भी शेयर की.इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा की अपकमिंग फिल्म 'शकुंतलम' रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. दरअसल, यह फिल्म पहले 17 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अज्ञात कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज को एक बार फिर से टाल दिया गया. फिल्म तेलुगू के साथ ही हिंदी और तमिल भाषाओं में भी रिलीज होगी.कालिदास की शाकुंतलम पर बेस्ड फिल्म शकुंतला और राजा दुष्यंत के साथ उनकी प्रेमालाप की कहानी है. ऋषि दुर्वासा के श्राप की वजह से दुष्यंत 'अप्सरा' जैसी शकुंतला के लिए अपने प्यार को भूल गए थे. इसके अलावा, वह अगली बार एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ एक अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'खुशी' और वरुण धवन के साथ एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 'सिटाडेल' में दिखाई देंगी.