मुंबई : क्या सलमान खान और पुलकित सम्राट के बीच सबकुछ ठीक हो गया है? दरअसल, बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पुलकित सम्राट को उनके आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी है. मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का पहला ट्रैक जारी किया, जिसमें वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी संग पुलकित सम्राट डांस करते दिखें. पुलकित को डांस करता देख सलमान खान खुद को उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएं.
सलमान खान ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर फुकरे-3 का पहला ट्रैक शेयर किया और कैप्शन में लिखा है, 'पुलकित, तुम्हें इस तरह नाचते हुए बहुत दिन हो गए. बहुत अच्छा. फुकरे-3 के लिए आपको शुभकामनाएं.'
सलमान खान की इंस्टाग्राम स्टोरी
सलमान के पोस्ट पर पुलकित का रिएक्शन सलमान के इस पोस्ट पर पुलकित ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सलमान खान के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा है, 'टाइगर की मेरे कानों में म्यूजिक की तरह सुनाई दे रही हैं. मैं चांद की ओर अपना रास्ता बना रहा हूं. फुकरे-3 के लिए थैंक्यू भाई.'
पुलकित सम्राट की इंस्टाग्राम स्टोरी
सलमान खान और पुलकित सम्राट के बीच कैसी अनबन? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और पुलकित सम्राट के बीच लंबे समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उनके बीच यह अनबन तब शुरू हुई जब पुलकित ने सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा से अलग हो गए थे. बताया जा रहा था कि पुलकित यामी गौतम को डेट कर रहे है. हालांकि बाद में यह खबर अफवाह निकली. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ही वे पहले शख्स थे, जिन्हें पुलकित और कृति खरबंदा के रिश्ते के बारे में सबसे पहले पता चला था. सलमान खान के नए पोस्ट के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि शायद दोनों स्टार के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है.