मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस ईद अपने फैंस के लिए फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का तोहफा लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुके हैं. अब अगर सलमान के फैंस को इंतजार है तो वो है फिल्म की रिलीज डेट 21 अप्रैल का. फिल्म रिलीज से पहले सलमान खान सोशल मीडिया पर अपने फैंस से भी बार-बार जुड़ रहे हैं. सलमान बार-बार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें छोड़ रहे हैं. अब इस कड़ी में उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है.
किन दो चीजों के लिए चाहिए विल पावर?
सलमान खान ने 12 अप्रैल बुधवार को अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर कर इसे एक कैप्शन भी दिया है. सलमान खान ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'जिम और डाइनिंग टेबल के लिए पावर नहीं बल्कि विल पावर की जरूरत पड़ती है'.