मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बीते शनिवार को दबंग रीलोडेड के लिए कोलकाता पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक स्टेज शो किया. इस दौरान उन्होंने 'जीने के हैं चार दिन', 'जुम्मे की रात' और 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे कई गानों पर डांस किए. 'किसी का भाई किसी की जान' एक्टर के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं वीडियोज में से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गुस्से में नजर आ रहे हैं.
सलमान खान के एक फैन पेज ने सुपरस्टार का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह परफॉर्म के दौरान फोन कॉल आने पर नाराज होते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान को फिल्म हीरो का गाना 'मैं हूं हीरो तेरा' गाते हुए सुना जा सकता है. सलमान माइक हाथ में लेकर गाना शुरू करते हैं. इसी बीच फोन कॉल आ जाता है, जिसके बाद सलमान खान का एक्सप्रेशन एक झटके में बदल जाता है और वह माइक साइड कर गुस्से में खड़े हो जाते हैं. उनका ये एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, फैन पेज ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'भाई को आया गुस्सा? किसका फोन हो सकता है?'