दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RRPK Trailer OUT : 'रॉकी और रानी...' का ट्रेलर रिलीज, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने किया कमाल - Ranveer Singh and Alia Bhatt movie

RRPK Trailer OUT : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर रोमांटिक-ड्रामा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें.

PK Trailer OUT
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

By

Published : Jul 4, 2023, 12:02 PM IST

मुंबई :रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. इस हिट जोड़ी की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर 4 जुलाई को रिलीज हो चुका है. फिल्म से पोस्टर्स, एक टीजर और एक रोमांटिक गाना तुम क्या मिले पहले ही रिलीज हो चुका है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के फैंस को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था और अब वो घड़ी फिल्म खत्म हो चुकी है. करण जौहर और फिल्म की स्टारकास्ट ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि फिल्म का ट्रेलर आगामी 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे रिलीज होगा और अब इन स्टार्स के वादे के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच पहुंच चुका है.

कैसा है ट्रेलर ?

करण जौहर की फिल्मों में इमोशन, फैमिली ड्रामा और लव-रोमांस का तड़का होता है. चार साल बाद निर्देशन में आए करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेमकहानी की कहानी भी कुछ ऐसा ही बयां करती हैं. करण पहले ही बता चुके हैं यह कहानी जट पंजाबी (रणवीर सिंह ) और बंगाली फैमिली (आलिया भट्ट) के बीच गढ़ी गई है. इनकी फैमिली में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

इस फिल्म के लिए रणवीर और आलिया के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा. फैंस को बता दें कति फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आगामी 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को पहले मौजूदा साल के वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.

ये भी पढे़ं :Tum Kya Mile Song OUT : 'रॉकी और रानी....' से पहले गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज, रणवीर-आलिया ने याद दिलाए पुराने दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details