दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पति रणबीर कपूर के गाने 'चन्ना मेरेया' पर मस्त होकर नाचीं प्रेग्नेंट आलिया भट्ट, वीडियो हुआ वायरल - entertainment news in hindi

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के गाने 'चन्ना मेरेया' पर डांस किया है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म की सेट पर किए गए डांस के वीडियो को करण जौहर ने शेयर किया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
आलिया का डांस वीडियो

By

Published : Jul 26, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 4:03 PM IST

मुंबई: मां बनने वालीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने हर पल को इंजॉय कर रही हैं. उनके इंजॉयमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर करण जौहर ने शेयर किया है. दरअसल शेयर्ड वीडियो अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट का है. एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. इस दौरान आलिया भट्ट ने केक काटा और 'चन्ना मेरेया' गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. वहीं वीडियो में रणवीर सिंह, आलिया के बैकग्राउंड में खड़े हैं और तालियों के साथ प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं. आलिया के मूंह में चम्मच है और वह कुछ कहती दिखाई दे रही हैं. आलिया ने वाइट लूज कुर्ता पहना है.

आगे बता दें कि करण जौहर ने उनका यह मस्ती भरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'रानी का रैप हो गया है. देखो रॉकी कैसे उन्हें चीयर कर रहा है. आप मेरे एक्साइटेड और क्रेजी कैमरा मूव्स को थोड़ा नजरअंदाज करें. रानी ने अपना काम कर लिया है इस प्रेम कहानी में, अब रॉकी तू भी आजा रैप के मैदान में. यह गाना मेरी इमोशनल लाइब्रेरी से है.'

गौरतलब है कि करण जौहर ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. 'कुछ-कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माय नेम इज खान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'ऐ दिल है मुश्किल' डायरेक्ट की है.

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की वजह से पोस्टपोन हो गई करण जौहर की ये फिल्म?

Last Updated : Jul 26, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details