मुंबई:एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती फिलहाल एमटीवी के शो 'रोडीज' के सीजन 19 के गैंग लीडर्स में से एक हैं. जिसके प्रोमो में हाल ही उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया है जो उन्हें अभिनेता सुशांत की मौत का जिम्मेदार मानते हैं. दरअसल बॉलीवुड एक्टर सुशांत की मौत जून 2020 में हुई थी, जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में आ गई थी. और उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
'एमटीवी रोडीज सीजन 19' प्रोमो में, रिया ने शेयर किया कि एक समय पर कैसे उन्हें 'बहुत सी चीजों' का लेबल दिया गया. प्रोमो का यह वीडियो उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और उसे कैप्शन दिया, 'नेवर गिव अप'. वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्हें 'बहुत सी चीजों' का लेबल दिया गया था.