नई दिल्ली : आप लोगों में से ज्यादातर लोग राजकपूर के सबसे छोटे बेटे व फिल्म जगत के चॉकलेटी हीरो ऋषि कपूर के बारे में ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि वह पहली बार 'मेरा नाम जोकर' में राजकपूर के बचपन का रोल करते हुए पर्दे पर दिखे थे. लेकिन यह जानकारी गलत है. राजकपूर ने इसके भी बहुत पहले इनको पर्दे पर दिखने का मौका दिया था. जिसमें वह एक गाने के सीन में दिखायी दिए थे. तभी से उनका फिल्मी सफर शुरू हो गया था. ऋषि कपूर 4 सितंबर 1952 को मुबंई में पैदा हुए थे. ऋषि कपूर के जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़ी खास बातें आप लोगों से ईटीवी भारत शेयर कर रहा है, जिसे आप जैसे तमाम पाठक जानना चाहेंगे.
पर्दे पर पहली बार
ऋषि कपूर को पहली बार कोई रोल 'श्री 420' फिल्म में मिला था. इस फिल्म में उनके पिता राज कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे थे और फिल्म की हिरोइन नरगिस थीं. ऋषि इस फिल्म के लोकप्रिय गीत 'प्यार हुआ, इकरार हुआ' गाने की शूटिंग के दौरान बारिश में दो और बच्चों के साथ भीगते हुए दिखाई दिए थे. ऐसा कहा जाता है कि फिल्म की हिरोइन नरगिस दत्त ने उन्हें गाने के सीन करने पर चॉकलेट देने का वायदा किया था, जिसके बाद उन्होंने हामी भरी थी. इसके बाद ऋषि कपूर 'मेरा नाम जोकर' व 'यादों की बारात' फिल्म में बाल कलाकार के रुप में दिखे थे.
मजबूरी में बने थे हीरो
इसके बाद राजकपूर ने 'बॉबी' में इन्हें लीड रोल में पर्दे पर लॉंच किया. 1973 में बनी 'बॉबी' में डिम्पल कपाडिया और राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने तहलका मचा दिया. यह उस साल की सबसे हिट फिल्म मानी जाती है. लेकिन ऋषि कपूर को राजकपूर ने मजबूरी में इस फिल्म उतारा था. पहले तो राजकपूर राजेश खन्ना को लेकर यह फिल्म बनाना चाहते थे. इसके लिए राज कपूर ने जब राजेश खन्ना से बात की तो उनकी फीस सुन कर अपना इरादा बदल दिया. वह इतने अधिक पैसे देने की स्थिति में नहीं थे. 'मेरा नाम जोकर' और 'कल आज और कल' जैसी दो फिल्मों के न चलने से वह टूट चुके थे. इसीलिए वह ऋषि कपूर को मजबूरी में एक्टर के तौर पर लॉंच किया.
ऐसा है फिल्मी सफरनामा (Rishi Kapoor Filmy Career)
ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर की 51 फिल्मों में बतौर सोलो हीरो काम किया था, जिसमें से सिर्फ 11 सुपरहिट रहीं. इसके साथ साथ कई फिल्में तो म्यूजिकल हिट भी रही हैं. इसके साथ साथ उन्हें दो हीरो वाली 41 फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला, जिनमें से सिर्फ 13 में उनकी लीड भूमिका थी. इनमें से भी कई फिल्मों ने तहलका मचाया. ये फिल्में हैं...'खेल-खेल में', 'कभी कभी', 'हम किसी से कम नहीं', 'बदलते रिश्ते', 'आप के दीवाने', 'सागर', 'अजूबा', 'चांदनी', 'दीवाना', 'दामिनी', 'गुरुदेव', 'दरार', 'कारोबार'. उनकी आखिरी रोमांटिक फिल्म 'कारोबार' थी.
फिल्मी पर्दे पर ऋषि की पत्नी नीतू कपूर के साथ उनकी जोड़ी खूब सराही गयी. दोनों ने तकरीबन 12 फिल्मों में साथ किया. इनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में से एक मानी जाती थी. दोनों ने 'खेल खेल में', 'कभी कभी', 'अमर अकबर एंथनी', 'दुनिया मेरी जेब में' समेत कई हिट फ़िल्मों में काम किया.